हापुड़। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ के चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां सीएम योगी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार में जान डालने साथ-साथ सभी नगर निकायों के मतदाताओं को साधाते हुए कहा कि हापुड़ विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। आपने बदलते हुए भारत को देखा है। बीते नौ वर्षों में भारत की तस्वीर बदल रही है।
इस चुनावी रैली के संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि रैपिड रेल गाजियाबाद हापुड़ से होती हुई मेरठ को जोड़ेगी। 2017 के पहले के यूपी को याद करें, वो दंगा प्रदेश था। लेकिन बीते 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। माफिया और गुंडों का हाल तो आप देख रहे हैं। इससे तमंचावादी परेशान हैं। आज प्रदेश का युवा जब बाहर जाता है तो वह गर्व से कहता है कि मैं यूपी का रहने वाला हूं।
सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हापुड़ पहुंचे। यहां से वह प्राइवेट हेलीकॉप्टर के द्वारा मेरठ में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन के लिए रूट तय कर दिया गया है। कई मार्गों पर कुछ देर के लिए रूट डायवर्जन या वाहनों को रोका जा सकता है। ऐसे में उनके आने और लौटने के समय शहर में जाम लग सकता है।