मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई तट के जहाज से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की जब्ती के सिलसिले में कॉर्डेलिया क्रूज के सीईओ को समन जारी किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। अधिकारी ने बताया कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए एनसीबी ने क्रूज लाइनर के सीईओ को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। साथ ही कहा कि एनसीबी गोवा जाने वाले जहाज पर मौजूद यात्रियों का ब्योरा मांग रहा है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहा है ताकि आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ और सबूत जुटाए जा सकें। आगे उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य क्षेत्रीय इकाइयों की टीमें भी मुंबई एनसीबी की मदद कर रही हैं। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने दक्षिण मुंबई के ग्रीन गेट पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये जब्त किए थे। बता दें कि मामला काफी आई प्रोफाइल है। एनसीबी ने अब तक इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार आयोजकों और अन्य सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।