नई दिल्ली। कोरोना का कहर चीन में जारी है। दुनिया भर में भी कोविड मामलों में उछाल देखी गई है। इस बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में मॉक ड्रिल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। कोरोना की तैयारियों की जांच करने के लिए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित गांधी अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल का किया दौरा:-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और देखा कि जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था और भी बाकी के अस्पतालों की है या नहीं। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए।