गुजरात। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि कोविड महामारी से लड़ने के लिए अब हम अच्छी तरह से तैयार हैं, भले ही तीसरी लहर भारत में आए या न आए। हमने ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर से लेकर बेड तक की व्यवस्था 2.5 गुना बढ़ा दी है। अब चाहे तीसरी, चौथी या पांचवीं लहर क्यों न आ जाए, यह हमें प्रभावित नहीं कर पाएगी। गुजरात के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 7 से 8 देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं, हमने कुछ देशों के यात्रियों के लिए एक कार्य योजना बनाई है। हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना देशों से आए यात्रियों की हवाई अड्डे पर जांच की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें क्वारंटाइन भी किया जाएगा।