जारी हुआ सीएसबीसी फायरमैन भर्ती पीईटी परीक्षा का प्रवेश पत्र

नौकरी। केंद्रीय कांस्टेबल भर्ती चयन बोर्ड ने बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती के लिए पीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र 12 अक्टूबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हुए थे और पीईटी में शामिल होने के योग्य हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को केंद्रीय कांस्टेबल भर्ती चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा। ये जानकारी उम्मीदवारों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध है।

कब होगी पीईटी परीक्षा?

केंद्रीय कांस्टेबल भर्ती चयन बोर्ड की ओर से बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 08 नवंबर से शुरू किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके परीक्षा की तारीख उनके प्रवेश पत्र पर दी गई है। बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए परिणाम में कुल 11901 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी। ये पीईटी में शामिल होंगे।

इतने पदों पर होनी है भर्ती:-

केंद्रीय कांस्टेबल भर्ती चयन बोर्ड/CSBC की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 2380 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 893 पद महिलाओं के लिए हैं और 1487 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।

इन बातों का रखें ख्याल:-

परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार यह जान लें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिहाज से सबसे अहम दस्तावेज है। इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और इससे जुड़े कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार इनका पालन करना न भूलें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *