Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 29 प्रत्याशियों के नाम हैं. बीजेपी की इस लिस्ट में दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है. जबकि आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है.
इसके अलावा, बीजेपी ने गांधीनगर से कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है. वहीं, मालवीय नगर से बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है.
विजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट
भाजपा द्वारा लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली की विजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट मिला है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है. वहीं, पटपड़गंज विधानसभा सीट से रविंद्र नेगी को टिकट मिला है. बता दें कि रविंद्र नेगी ने पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी थी और इस बार मनीष सिसोदिया को सीट छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
देखें बीजेपी प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट
इसे भी पढें:-पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- भारत की विकासयात्राका परिचय दे रहा ये आयोजन