पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- भारत की विकासयात्राका परिचय दे रहा ये आयोजन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में शनिवार को ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्‍होंने साल 2025 की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि साल 2025 की शुरुआत में ग्रामीण भारत महोत्सव का ये भव्य आयोजन भारत की विकासयात्रा का परिचय दे रहा है और एक पहचान बना रहा है. मैं इस आयोजन के लिए नाबार्ड को और अन्य सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं.

बता दें कि कि इस महोत्सव का विषय विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण करना है. वहीं, इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करना है.

मिल रहा टेलीमेडिसन का लाभ: पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह 2014 से गांव के लोगों की सेवा में लगे हैं. ऐसे में अब लाखों गांवों के हर घर तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है. आज डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने डिजिटल टेक्नालॉजी की मदद से देश के बेस्ट डॉक्टर और हॉस्पिटल को भी गांवों से जोड़ा है. इस दौरान टेलीमेडिसन का लाभ लिया है. ग्रामीण इलाकों में करोड़ों लोग ई संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसन का लाभ उठा चुके हैं.

हर गांव के आखिरी इंसान तक पहुंचाई गई वैक्‍सीन

पीएम मोदी ने कहा कि कोराना के समय में दुनिया को लग रहा था कि भारत के गांव इस महामारी से कैसे निपटेंगे? लेकिन हमने हर गांव में आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाई. उन्‍होंने कहा कि हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ये आवश्यक है कि गांव में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आर्थिक नीतियां बनें. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए नीतियां बनाई हैं और निर्णय लिए हैं.

इसे भी पढें:-यूपी में सिपाही के बाद एक और बड़ी पुलिस भर्ती का ऐलान, सीएम योगी ने 10 हजार पदों को सृजित करने का दिया निर्देश  


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *