दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार
नई दिल्ली। हवा की चाल व अन्य मौसमी दशाएं के कारण बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता में सुधार रिकॉर्ड किया गया है। हवा बहुत खराब श्रेणी का दामन छोड़कर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हवा में सुधार अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। सप्ताह के अंत तक प्रदूषण और कम होने की संभावना है। सफर के मुताबिक आज सवेरे दिल्ली का एक्यूआई 280 दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में लगातार कमी रिकॉर्ड हो रही है। कुछ राज्यों में पराली जल रही है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी कम बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण इस समय अधिक बना हुआ है। बीते एक दिन में 770 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। इससे उत्पन्न होने वाले पीएम 2.5 की प्रदूषण में सिर्फ तीन फीसदी हिस्सेदारी रही। इसकी प्रमुख वजह उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सुस्त हवाओं को माना जा रहा है। इस वजह से पराली का धुआं हवा में कम जहर घोल रहा है।