Delhi ncr weather: साल 2025 के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड का भी आगाज हो चुका है. वहीं, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं और भी सितम ढा रही है, जिसका प्रभाव राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली में सर्दी को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
दरअसल, राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिन में धूप खिलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिली. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, कई इलाकों में तो पारा छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे में पालम एयरपोर्ट पर सुबह के समय दृश्यता 100 मीटर और सफदरजंग में दृश्यता 700 मीटर रही, जिसके वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम का मिजाज को देखते हुए आईएमडी ने आज घने से घना कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध व मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही, कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. वहीं, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
धूप के बाद भी नहीं मिली ठंड से राहत
वहीं इससे पहले बुधवार को हवा में नमी का स्तर 70 फीसदी से लेकर 97 फीसदी रहा. प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया. दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, वहीं धूप निकलने के बाद भी लेागों ठंडी से राहत नहीं मिली. ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहें है.
वहीं, बात करें विजिबिलिटी की, तो गुरुवार सुबह छह बजे दिल्ली के पालम में दृश्यता शून्य मीटर रही. इस दौरान काफी घना कोहरा छाया रहा. जबकि सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और पालम में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज हुआ.
इसे भी पढें:- Sensex Opening Bell: साल के दूसरे दिन कैसे हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स–निफ्टी का हाल