HSSC CET Exam: हरियाणा में अब सीईटी के माध्यम से होगी पुलिस और होमगार्ड की भर्ती, 3 साल तक वैलिड रहेगा स्कोर

HSSC CET Exam: पुलिस की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, हरियाणा में पुलिस की भर्ती अब सीईटी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. इसकी जानकारी हरियाणा सरकार की ओर से जारी हुए सीईटी परीक्षा नोटिफिकेशन में दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अब,कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए स्कोर तीन साल के लिए वैध रहेगा.

हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए भी पहले से 10 गुना अधिक उम्मीदवार बुलाए जाएंगे, हालांकि अब तक यह संख्या चार गुना थी. साथ ही यह भी कहा गया है कि ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त योग्यता के साथ कम दसवीं क्लास पास होना चाहिए. वहीं, यदि कोई कैंडिडेट्स ग्रुप डी लेवल के लिए परीक्षा को पास कर लेता है तो भी वो अपने सीईटी एग्जाम मार्क्स को सुधारने के लिए दोबारा से परीक्षा दे सकता है.

कितनी बार दे सकते है सीईटी की परीक्षा

सूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी जितनी बार चाहें सीईटी की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकता है, इसके लिए कोई पांबदी नहीं होगी. वहीं, अब राज्‍य में पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड के पदों पर उम्मीदवारों का चयन अब सीईटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. 

Haryana CET Exam Notification 2025: परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. जबकि आरक्षित कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को इस एग्जाम में सफल होने के लिए न्यूनतम अंक 40 फीसदी मांगे गए हैं. 

Haryana CET Exam Notification 2025: सीईटी परीक्षा के लिए ये देनी होगी फीस 

वहीं, इस परीक्षा के लिए सिलेबस को दो भागों में बांटा गया है. पहले 75 प्रतिशत में रीजनिंग, जनरल नॉलेज, हिंदी और कंप्यूटर के प्रश्‍न पूछे जाएंगे. जबकि 25 फीसदी में हरियाणा राज्य का इतिहास से जुड़े सवाल, करेंट अफेयर्स सहित अन्य से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.

इसके अलावा, सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के लिए यह शुल्क कम हो सकता है. वहीं, महिलाओं और पूर्व सैनिक समेत अन्य को 25 प्रतिशत शुल्क ही देना होगा. वहीं, इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए. 

इसे भी पढें:-साल के पहले दिन ही बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च रेटिंग अंक प्राप्‍त करने वाले बने भारतीय गेंदबाज


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *