उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खतौली में की बैठक

मुजफ्फरनगर। यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज को खतौली पहुंचे। चुनाव को लेकर उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी अपना नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचीं। खतौली में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज सुबह करीब 10 बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक खतौली स्थित आर्यन बैंक्वट हॉल में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने पहुंचे। यहां वह चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन फॉर्म जमा किया।

खतौली में जीटी रोड स्थित बैंक्वट हॉल में बीजेपी की नामांकन सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाग लिया। नामांकन सभा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को लेकर सभा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी ने हिंदुत्व और समाज की सेवा करने की सजा पाई है। सीएम योगी के किसी भी सिपाही को कम नहीं होने दिया जाएगा।

सभा में मंत्री डॉ संजीव बालियान, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, वीरपाल निर्वाल, विधायक उमेश मलिक, सुखविंदर सोम, विधायक बृजेश सिंह, सोमेंद्र तोमर मंत्री, सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल अनिल त्यागी, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मोहित बेनीवाल, विधायक अमित अग्रवाल, डॉक्टर सुधीर सैनी, अभिषेक चौधरी,  पंकज भटनागर, सुरेश आर्य, सोनू ठाकुर, तुषार चौहान,  नवीन उपाध्याय, मनोज राठी, अमित राठी, राजीव गुप्ता, अमित कसाना, वीरेंद्र चौहान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *