सोनभद्र। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सोनभद्र जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के वार्डों में जाकर मरीजों का हाल जाना। उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। परिसर में चल रहे कैंटीन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए निर्माण सामग्री का सैम्पल जांच के लिए साथ ले गए। इस दौरान उन्होंने निर्माण के बाद से ही बंद चल रहे बर्न यूनिट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।
दो दिवसीय भ्रमण पर सोनभद्र पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज सुबह करीब नौ बजे जिला अस्पताल पहुंचे। गेट से ही निरीक्षण शुरू किया। इमरजेंसी देखते हुए वार्ड में गए। इस दौरान गैलरी में जगह-जगह बिजली के तारों को अस्त-व्यस्त देख नाराजगी जताई और उसे व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। वार्डों में मरीजों से भी पूछताछ की। करीब 20 मिनट यहां रुकने के बाद वह मलिन बस्ती गए। वहां साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। बस्ती में बीमार एक 90 वर्षीय महिला को तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजवाया। निरीक्षण के दौरान विधायक भूपेश चौबे, अनिल मौर्य, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।