टेक्नोलॉजी। इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp जल्द ही प्लेटफॉर्म पर नए फीचर pin chat feature को जारी करने वाला है। इस फीचर की सहायता से यूजर्स पर्सनल चैट से लेकर ग्रुप तक में मैसेज को पिन कर सकेंगे। यानी व्हाट्सएप के नए फीचर की सहायता से यूजर्स चैटिंग के आवश्यक मैसेज को पिन कर सकेंगे ताकि एक टैप पर उन्हें देखा जा सके। रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सएप इस फीचर को डेवलप कर रहा है और जल्द ही पेश कर सकता है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
व्हाट्सएप पिन चैट फीचर :-
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जो यूजर्स को चैट्स में मैसेज पिन करने की इजाजत देगा, ताकि यूजर्स क्विक एक्सेस के लिए महत्वपूर्ण मैसेज को पिन कर सकें। मैसेज को पिन करने से यूजर्स को अपनी चैट व्यवस्थित करने और क्विक एक्सेस के लिए महत्वपूर्ण मैसेज को हाइलाइट करने में मदद मिलेगी। यह फीचर यूजर्स को किसी खास मैसेज को हाइलाइट करने में भी सहायता करेगा।
व्हाट्सएप का नया पिन चैट फीचर, पहले से मौजूद कॉन्टैक्ट पिन ऑप्शन की तरह ही काम करेगा, जिसमें यूजर्स को कॉन्टैक्ट और ग्रुप को पिन करने की सुविधा मिलती है। यूजर्स मैसेज को होल्ड करने के बाद ऊपर की तरफ नया पिन मैसेज का ऑप्शन मिल जाएगा।
कॉलिंग के लिए बना सकेंगे शॉर्टकट :-
व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचरमें यूजर्स को एक सिंगल टैप में कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यानी यूजर्स बिना व्हाट्सएप ओपन करे ही कॉलिंग कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को भी एक्सेस कर सकेंगे और किसी एक व्यक्ति को भी कॉलिंग के लिए होम स्क्रीन पर सेट कर सकेंगे। व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल इस अपेडट को बीटा प्रोग्राम के जरिए रोलआउट किया जाएगा।