डीयू: आज जारी होगी दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ आज जारी होगी। प्रत्येक कॉलेज ने अपनी कट ऑफ में विषयानुसार दो से पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। वहीं आर्यभट्ट कॉलेज ने अपने स्तर पर अपनी पहली कट ऑफ बृहस्पतिवार को जारी कर दी। कॉलेज ने सर्वाधिक साइकोलॉजी ऑनर्स की कट ऑफ 98.5 फीसदी निकाली है। जबकि बीकॉम ऑनर्स व ईकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 98 फीसदी रही है। आर्यभट्ट कॉलेज की कट ऑफ ने अन्य कॉलेज की कट ऑफ का ट्रेलर दिखा दिया है। कॉलेज ने औसतन अपनी कट ऑफ में 0.5 से लेकर 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। कॉलेज में साइकोलॉजी ऑनर्स में बीते साल कट ऑफ 97 फीसदी थी जो कि इस साल 98.5 पहुंच गई है। बीएससी मैथमेटिक्स की इस साल कट ऑफ 97 फीसदी है, जबकि बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस की कट ऑफ 97, अंग्रेजी ऑनर्स की 96 फीसदी, हिस्ट्री ऑनर्स की 95, पालिटिक्ल साइंस ऑनर्स की 96 और बीकॉम की 97 फीसदी रही है। कॉलेज में हिंदी ऑनर्स की कट ऑफ बीते साल 80 फीसदी रही थी जो कि इस साल बढ़कर 86 फीसदी रही है। इस कट ऑफ के आधार पर माना जा रहा है कि प्रत्येक कॉलेज में कट ऑफ में बढ़ोतरी होनी है। इसका बड़ा कारण इस बार सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड में 90 से 100 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होना है। अन्य कॉलेजों ने भी अपनी कट ऑफ तैयार कर ली है। लेकिन डीयू प्रशासन ने अपने स्तर पर जारी नहीं करने के लिए कहा है। प्रशासन ने कॉलेजों को कट ऑफ तय कर प्रशासन को भेजने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था। कुछ कॉलेजों ने अपनी कट ऑफ भेज दी जबकि कुछ भेजने की प्रक्रिया में है। डीयू प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी कॉलेजों की पहली कट ऑफ एक अक्तूबर को ही जारी की जाएगी। जिसकेबाद 04 अक्तूबर को दाखिले शुरू होंगे।