Eid Ul Fitr 2024: ईद-उल-फितर रमजान महीने के पूरा होने का प्रतीक है, जो दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ईद-उल-फितर का त्योहार शव्वाल के पहले दिन पड़ता है, जो इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना है. ईद उल फितर को छोटी ईद और मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में आइए जानते है कि इस साल यानी 2024 में ईद-उल-फितर का यह पर्व कब मनाई जाएगी.
Eid Ul Fitr 2024: कब है ईद उल फितर 2024?
ईद का जश्न मुसलमान मक्का में नया चांद दिखाई देने पर ही मनाते हैं. ऐसे में ये हर साल अलग अलग तारिखों को मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद 10वें शव्वाल (महीने) की पहली तारीख को मनाई जाती है. जो इस साल 10 अप्रैल को पड़ रही है, लेकिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग अपना त्योहार चांद को देखकर मनाते हैं.
ऐसे में ईद (Eid Ul Fitr 2024) 10 या 11 अप्रैल को मनाए जाने की उम्मीद है. ऐसे में यह उत्सव इसी बात पर निर्भर करेगा कि 10वें महीने शव्वाल का चांद कब दिखाई देता है. भारत में चांद के दिखाई देने के बाद ही अगले दिन ईद मनाई जाएगी.
Eid Ul Fitr 2024: ईद उल फितर क्या है?
ईद उल फितर को अरबी और एशियाई देशों में ‘ईद अल फ़ितर’ के नाम से जाना जाता है. दुनियाभर के सभी मुसलमानों के लिए ईद बेहद ही खास त्योहार होता है. बता दें कि ईद-उल-फितर रमजान ए पाक महीने के पूरे होने की खुशी में मनाई जाती है. ईद अल फितर उन रोजेदारों के लिए अल्लाह की ओर से इनाम होता है, जिन्होंने रमजान के पाक महीने के दौरान रोजे रखे थे. यह रोजेदारों द्वारा रमजान के महीने के दौरान अल्लाह की इबादत करने और उनके बताए रास्ते पर चलने पर उनका शुक्रिया अदा करने के लिए भी मनाई जाती है. वहीं, परंपरागत रूप से ईद-उल-फितर का पर्व करीब सभी मुस्लिम देशों में तीन दिनों तक मनाई जाती है.
Eid Ul Fitr 2024: ईद उल फितर का जश्न
दरअसल, इस्लाम धर्म का यह मुख्य त्योहार होने के कारण पूरे देशभर में के मुसलमान खासा उत्साह के साथ मनाते हैं. वहीं, अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग तरीको से मनाया जाता है. ईद की नमाज के साथ दिन की शुरुआत करके ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है. वहीं, नमाज अदा करने के बाद, लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद ‘ईद मुबारक’ कहते हैं.
Eid Ul Fitr 2024: इस्लाम के बुनियाद स्तंभों में से एक हैं जकात
ईद के इस खास मौके पर लोग नए कपड़े बनवाते है साथ ही दोस्तों और परिवार के लोगों को उपहार देकर इस दिन का जश्न मनाते है. जिसे ईदी भी कहा जाता है. इस दिन सभी मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ मिलकर मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं और जकात देते हैं.जकात इस्लाम के पांच बुनियाद स्तंभों में से एक है. वहीं, ईद-उल-फितर की नमाज हर मुस्लिम के लिए वाजिब बताई गई है.
Eid Ul Fitr 2024: ईद उल फितर की शुरुआत
ईद उल फितर (Eid Ul Fitr) की शुरुआत आज से करीब 1300 साल पहले पैगंबर हजरत मुहम्मद ने की थी. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान महीने के पूरा होने का जश्न मनाते हैं साथ ही कुरआन के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा भी करते हैं, जो पहली बार रमजान के पाक महीने के आखिर में नाजिल हुआ था. कहा जाता है कि ईद अल्लाह का शुक्रिया अदा करने, एकता को बढ़ावा देने और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करने के लिए भी जानी जाती है.
इसे भी पढ़े:- Snake Venom: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें! नोएडा पुलिस ने इस मामले में दाखिल की 1200 पन्नों की चार्जशीट