नई दिल्ली। Twitter के ब्लू टिक को लेकर एक बार फिर से एलन मस्क का बड़ा बयान आया है। Twitter के नए मालिक एलन मस्क को पहले Twitter बॉट से दिक्कत थी और अब एलन मस्क को ब्लू टिक से दिक्कत है, हालांकि यह दिक्क्त सिर्फ फ्री ब्लू टिक वालों से है। जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के साथ ब्लू टिक लिया है, उनसे एलन मस्क को कोई दिक्कत नहीं है। एलन मस्क ने बताया कि फ्री ब्लू टिक (लिगेसी ब्लू चेक) वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं। फ्री वाले यूजर्स से जल्द ही ब्लू टिक वापस लिया जाएगा। इसकी जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट करके दी है।
Twitter का लिगेसी ब्लू चेक कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेश मॉडल है। इसके तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे, लेकिन एलन मस्क अब इसे बंद कर रहे हैं। लिगेसी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए सबूत के साथ बताना होता है कि आपके अकाउंट को क्यों ब्लू टिक के साथ वेरिफाई किया जाए। अब एलन मस्क लिगेसी ब्लू टिक को हटाकर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्रमोट कर रहे हैं। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा फिलहाल नहीं है।
अकाउंट सस्पेंड होने पर Twitter यूजर कर सकेंगे अपील :-
Twitter अकाउंट सस्पेंड करने के लिए जाना जाता है। आए दिन हजारों लोगों के Twitter अकाउंट सस्पेंड होते हैं, हालांकि लोगों के पास अपील का बहुत ही कम मौका होता है, लेकिन अब Twitter इसमें बदलाव करने जा रहा है। Twitter ने बताया है कि अकाउंट सस्पेंड होने वाले यूजर्स अकाउंट को री-स्टोर करने के लिए अब अपील कर सकेंगे।
इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2023 से होने जा रही है। इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब ट्विटर अकाउंट तभी सस्पेंड होगा जब बार-बार ट्विटर के नियमों और पॉलिसी का उल्लंघन होगा। इनमें किसी खास वर्ग के प्रति हिंसा को बढ़ावा देना, किसी को धमकाना, गैरकानूनी कंटेंट शेयर करना आदि शामिल हैं।
कंपनी क्रिएटर्स के साथ बांटेगी रेवेन्यू :-
ट्विटर के नए मालिक ने कहा है कि कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझा करेगी। एलन मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि ट्वीट थ्रेड के बीच में आने वाले विज्ञापन या वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई कंटेंट क्रिएटर के साथ साझा की जाएगी। इसकी शुरुआत 3 फरवरी 2023 से हो चुकी है, लेकिन यहां एक शर्त यह है कि यह सुविधा सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है।