गैजेट्स। कंपनी Ptron ने अपने नए ईयरबड्स Ptron Basspods Flare को लॉन्च कर दिया है। Ptron Basspods Flare की बैटरी को लेकर 35 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा Ptron Basspods Flare में 13mm का डायनेमिक ड्राइवर है और इसके साथ गेमिंग के लिए 40ms का लो लैटेंसी सपोर्ट मिलता है। Ptron Basspods Flare आरजीबी लाइटिंग और यूनिक डिजाइन के साथ आता है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है।
कीमत और स्पेसिफिकेशन :-
Ptron Basspods Flare की कीमत 899 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। Ptron Basspods Flare को ब्लैक, ब्लू और येल्लो कलर में खरीदा जा सकता है। Ptron Basspods Flare के फीचर्स की बात करें तो इसमें 13mm का डायनेमिक ड्राइवर है।
कंपनी के दावे के अनुसार, गेमिंग के लिए इसमें हेवी बास दिया गया है। इसमें TruTalk टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी है और AptSense टेक्नोलॉजी है जो गेमिंग के लिए 40ms का अल्ट्रा लो लैटेंसी देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 है और साथ में SBC और AAC कोडेक भी मिलते हैं।
Ptron Basspods Flare के साथ कुल 35 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है और इसे 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है।
Ptron Basspods Flare के प्रत्येक बड्स का वजन 3 ग्राम है। इसके साथ सुपर हीरो डिजाइन और RGB लाइटिंग मिलती है। इसमें टच कंट्रोल मिलता है जिसका इस्तेमाल कई फंक्शन के लिए हो सकता है। टच कंट्रोल की सहायता से गेमिंग और कॉल के बीच स्विच किया जा सकेगा।