उत्तराखंड। होली पर यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में सीटों को लेकर परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए उत्तर रेलवे मंडल मुख्यालय की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।
उत्तर रेलवे, मंडल मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक फिलहाल देहरादून से इंदौर जाने वाली ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया गया है। वहीं 15 और 16 मार्च को संचालित होने वाली देहरादून- उज्जैन एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने को लेकर उत्तर रेलवे, मंडल मुख्यालय की ओर से आदेश मिल गया है। वहीं कुछ और ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि होली, दीपावली जैसे पर्वों पर यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के यात्री बड़ी संख्या में सफर करते हैं। ऐसे में देहरादून से सिर्फ 18 कोच वाली ट्रेनों का संचालन होने से ट्रेनों में सीटों को लेकर भारी मारामारी रहती है।