नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के डिजिटल 2.0 पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है। बैंक की ओर से इस संबंध में स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी मुहैया कराई गई है। बैंक की ओर से कहा गया है कि प्रतिबंध हटने के बाद वह सभी तरह की डिजिटल पहल को फिर से शुरू कर सकता है।
इस मामले पर एचडीएफसी बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 मार्च, 2022 को अपने पत्र के माध्यम से बैंक के डिजिटल 2.0 कार्यक्रम के तहत नियोजित व्यापार सृजन गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा दिया है।
इसे 12 मार्च, 2022 को स्टॉक एक्सचेंजों को अधिसूचित किया गया है। गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में एचडीएफसी बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि अगस्त 2021 में कुछ राहत देते हुए नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की छूट दी गई थी।