पहली बार महिलाओं ने दिया एनडीए-सीडीएस की परीक्षा
हिमाचल प्रदेश। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। पहली बार एनडीए-सीडीएस की परीक्षा देने का मौका मिला है, इसे हाथ से जाने नहीं देंगी। सेना में जाकर देशसेवा करने की चाह ही इस परीक्षा के लिए खींच लाई है। पहली बार एनडीए-सीडीएस की परीक्षा देने आईं युवतियों ने अमर उजाला से खुलकर अपने दिल की बात कही। संघ लोक सेवा आयोग ने रविवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी-2021 की परीक्षा करवाई। इस परीक्षा में पहली बार युवतियों ने भी हिस्सा लिया। शिमला के अधिकांश केंद्रों में भारी संख्या में लड़कियां भी परीक्षा देने के लिए पहुंचीं। उनका कहना था कि पहली बार यह परीक्षा देने का मौका मिला है। इसे हाथ से नहीं जाने देंगी। कॉलेज छात्राओं ने करीब एक महीने की मेहनत के बाद यह परीक्षा दी है। युवतियों ने बताया कि पहले चरण में मैथ का पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था। दूसरे चरण के जनरल एबिलिटी टेस्ट (जीएटी) के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तैयारियां पूरी की हैं। डीएवी स्कूल मनेई (कांगड़ा) की वत्सल ने आरकेएमवी शिमला में एनडीए की परीक्षा दी। वत्सल ने परीक्षा में पहली बार लड़कियों को शामिल करने पर खुशी जताई। कहा कि देश की आजादी और देश की सुरक्षा के लिए महिलाओं का बहुत योगदान रहा है। अब एनडीए की परीक्षा में भी महिलाओं को शामिल करने से भागीदारी और अधिक बढ़ जाएगी।