नो हॉकिंग और नो वेंडिंग जोन से अवैध वेंडरों को हटाने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस को जवाहर नगर के बंग्ला रोड में नो हॉकिंग और नो वेंडिंग जोन से अवैध वेंडरों को हटाने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर संबंधित अधिकारियों से कमला नगर स्थित बंग्ला रोड के दुकानदारों की ओर से एक याचिका का जवाब देने को कहा है, जिसमें अवैध हॉकिंग के हटाए जानो को सुनिश्चित करने की मांग की गई है। अदालत ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख तय की है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने नॉर्थ एमसीडी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस क्षेत्र से अवैध विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई करें और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें। अदालत ने प्राधिकरण से बोर्ड लगाकर यह सूचना देने को कहा है कि यह नो हॉकिंग और वेंडिंग जोन है।