फ्रिज को क्लीन करने के लिए फॉलो करें ईजी क्लीनिंग टिप्स

काम की खबर। होली से पहले ज्यादातर घरों में टेस्टी और लजीज पकवान बनाए जाते हैं। जिन्हें स्टोर करने के लिए लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में होली के मौके पर फ्रिज को साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप भी होली पर फ्रिज की सफाई करने जा रहे हैं तो कुछ आसान तरीकों की मदद से आप मिनटों में रेफ्रिजिरेटर को क्लीन और बैक्टीरिया फ्री बना सकते हैं।

होली के त्योहार से देश में गर्मियां भी दस्तक देने लगती हैं। जिसके चलते कई लोग होली से पहले फ्रिज को साफ करना बेहतर समझते हैं। आइए जानते हैं रेफ्रिजिरेटर के कुछ ईजी क्लीनिंग टिप्स, जिसे फॉलो करके आप फ्रिज को चुटकियों में चमका सकते हैं-

फ्रिज का सामान बाहर निकालें:-

फ्रिज को अच्छी तरह से क्लीन करने के लिए सबसे पहले फ्रिज में रखा सारा सामान बाहर निकाल दें। अब फ्रिज का स्विच ऑफ करें और स्विच बोर्ड में से प्लग भी रिमूव कर दें। जिससे आपको करंट लगने का खतरा नहीं रहेगा।

डी फ्रॉस्ट करें:-
फ्रिज को साफ करने से पहले इसे डिफ्रॉस्ट करना ना भूलें। इससे फ्रिज में जमा बर्फ आसानी से पिघल जाएगी। साथ ही फ्रिज को घर में ऐसी जगह पर शिफ्ट कर दें, जहां पानी का निकास हो। जिससे फ्रिज का पानी घर में नहीं फैलेगा।

डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें:-

फ्रिज को क्लीन करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बेस्ट रहता है। इसके लिए गर्म पानी में डिटर्जेंट पाउडर डालकर घोल लें। अब इस घोल में कपड़ा भिगोकर निचोड़ लें, इसके बाद फ्रिज की ट्रे और ड्रार को साफ करें।

लिक्विड डिशवॉशर की मदद लें:-

फ्रिज के इंटीरियर्स की सफाई करने के लिए आप लिक्विड डिशवॉशर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी पानी में 1 चम्मच लिक्विड डिशवॉशर मिला लें। अब इस मिक्सचर में स्पंज को डिप करके फ्रिज को क्लीन कर लें।

सफेद सिरके से साफ करें:-

फ्रिज का हैंडल और दरवाजा काफी गंदा होता है। इसे साफ करने के लिए पानी में लिक्विड डिशवॉशर और सफेद सिरका मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर से फ्रिज के दरवाजे और हैंडल को पोंछ दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *