ब्यूटी टिप्स। हर किसी का सपना होता है कि वो शादी में खूबसूरत लगे। खास कर अगर बात करें होने वाली दुल्हन की तो हर लड़की अपने दुल्हन के गेटअप में सबसे अलग और आकर्षण दिखना चाहती है। ऐसे मे कई दिनों पहले से ही लड़कियों के ब्यूटी ट्रीटमेंट शुरू हो जाते हैं। अपनी-अपनी स्किन के हिसाब से हर कोई स्किन केयर रूटीन फॉलो करता है। कई लड़कियां तो दो-तीन महीने पहले से कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देती हैं।
ऐसे में सलाह दी जाती है कि शादी की तारीख पास आने के बाद चेहरे पर किसी तरह की नई चीज ट्राई नहीं करनी चाहिए। हमेशा उसी पार्लर में ही स्किन से जुड़े ट्रीटमेंट कराएं जहां आप हमेशा से जाती रही हों। शादी में खूबसूरत दिखने के लिए कुछ ऐसे स्किन केयर रूटीन हैं जो हर दुल्हन को फॉलो करने ही चाहिए। इससे शादी वाले दिन आप बेहद अलग और सुंदर लगेंगी।
फेशियल :-
हर लड़की को अपनी शादी से पहले फेशियल तो करवाना ही चाहिए। इससे चेहरे की डेड स्किन हट जाती है। जिसकी वजह से चेहरा ग्लो करने लगता है। शादी से एक-दो महीने पहले आप दो से तीन बार आराम से फेशियल करा सकती हैं।
हेयर स्पा :-
बालों को खूबसूरत और शाइनी बनाने के लिए हेयर स्पा एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप हेयर स्पा लेंगी तो शादी के कार्यक्रमों में आपके हेयर स्टाइलिश को हेयर स्टाइल करने में आसानी रहेगी। इससे आप शादी के 4-5 दिन पहले करा सकती हैं।
बॉडी पॉलिश :-
चेहरे के साथ-साथ होने वाली दुल्हन का पूरा शरीर सोने की तरह चमकना चाहिए। ऐसे में त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप किसी अच्छे पार्लर से बॉडी पॉलिश करा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट भी हो जाएगी।
मेनीक्योर-पेडीक्योर :-
घर पर नाखूनों की देखभाल अच्छे से हो नहीं पाती। ऐसे में आप पार्लर पर जाकर मेनीक्योर और पेडीक्योर अवश्य कराएं। इसे मेंहदी के कार्यक्रम के पहले ही कराएं। ताकी मेंहदी का रंग खराब ना हो।
बॉडी स्क्रब :-
एक अच्छा बॉडी स्क्रब खरीदकर घर पर ही अपने शरीर को एक्सफोलिएट करें। आप शादी से तकरीबन एक महीने पहले से हर हफ्ते बॉडी स्क्रब कर सकती हैं। इससे बॉडी चमकदार रहेगी। आप घरेलु नुक्खे वाले बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।