नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) छात्रों के लिए पोस्ट कार्ड लेखन अभियान का आयोजन करेगा। इसके तहत सर्वश्रेष्ठ पोस्ट कार्ड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। छात्र पोस्ट कार्ड के जरिये आजादी के गुमनाम नायकों व भविष्य के भारत को लेकर लिखे गए अपने विचारों को प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकेंगे। वहीं, प्रत्येक स्कूल को 10 बेहतरीन पोस्ट कार्ड को सीबीएसई के पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा। सीबीएसई के मुताबिक, संचार मंत्रालय का डाक विभाग आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूलों के साथ मिलकर 75 लाख पोस्ट कार्ड अभियान आयोजित कर रहा है। स्कूल स्थानीय स्तर पर डाक विभाग के कार्यालय से 50 पैसे का भुगतान कर पोस्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। डाक विभाग की ओर से पोस्ट कार्ड पर प्रधानमंत्री कार्यालय की मुहर लगाकर कार्ड को दिया जाएगा।