जोक्स। हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। दिनभर के काम से जब थककर घर आते हैं, तो आपको मन को तरोताजा रखने के लिए अवश्य हंसना चाहिए। हंसने से आपकी दिनभर की थकान दूर हो जाती है। हंसने से आप हमेशा फ्रेश महसूस करते हैं। हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते और दूसरों को भी हंसा सकते हैं। इसीलिए आपके के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे।
-संता- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
बंता- हां पर मैंने शादी तोड़ दी।
संता- अरे ऐसा, क्यों किया?
बंता- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
संता- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
बंता- दोस्त जो किसी और का नहीं हुई वो मेरा क्या होगी
संता की बात सुनकर बंता ने अपना सिर पीट लिया।
-पति- ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी – क्यों पूछ रहे हो ?
पति- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?
-पति – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
पत्नी – हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,तो पानी क्यों नहीं।
-शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं।
पहले फ्रेश तो होने दो।
-पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं।
-डॉक्टर के पास पहुंच पप्पू, बोला मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने पप्पू से कहा: आपकी एक किडनी फेल हो गई है…
पप्पू रोने लगा, और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला…..ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ?
-कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल
और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- बाकी?
महिला- कर्मफूटे, बाकी जेठानी के हैं।
तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।
-मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हूं मां।
मां- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहू के SMS
दे थप्पड़ ही थप्पड़!
-बंता- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
संता- भाई तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी,
इसीलिए निकाला।
बंता- चांदी की थी क्या?
संता- नहीं साइकिल की थी।