रिलेशनशिप। नए साल का जश्न हर किसी के लिए बेहद खास होता है। कई लोग आने वाले साल का शानदार आगाज करने के लिए लोग न्यू ईयर पर कई प्लान बनाते हैं। कुछ लोग जीवनसाथी के साथ न्यू ईयर को स्पेशल बनाना पसंद करते हैं। नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग हाउस पार्टी या सरप्राइज पार्टी देकर पार्टनर को खुश करते हैं। रिश्ते की मिठास बरकरार रखने के लिए नए साल पर आप बिना पार्टी के भी चुटकियों में पार्टनर का दिल जीत सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ सरप्राइज टिप्स–
लव लेटर करें गिफ्ट:-
नए साल की खूबसूरत शुरूआत के लिए आप पार्टनर को लव लेटर गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में अलार्म बेल में प्रेम का इजहार करने से लेकर पार्टनर की पिलो, लंच बॉक्स, पर्स और पॉकेट में अलग-अलग लव लेटर रख सकते हैं। इसके अलावा आप पार्टनर को मैसेज करके भी अपने दिल की बात कह सकते हैं।
नए साल पर करें प्रपोज:-
न्यू ईयर को खास बनाने के लिए आप नए साल पर पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। ऐसे में पार्टनर से प्यार के तीन बोल बोलने के अलावा आप फोटो क्लिप, वीडियो और कार्ड के जरिए पार्टनर को अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं।
तोहफे से यादगार बनाएं नया साल:-
न्यू ईयर को यादगार बनाने के लिए आप पार्टनर को उनका मनपसंद गिफ्ट भी दे सकते हैं। ऐसे में फोटो फ्रेम से लेकर वॉलेट में पार्टनर की तस्वीर रखने और घर के किसी कोने की बेस्ट डेकोरेशन करके आप पार्टनर को चौंका सकते हैं। साथ ही नए साल पर पार्टनर से आप अपनी बुरी आदतों को छोड़ने का भी प्रॉमिस कर सकते हैं। इससे आपका रिश्ता प्यारा और मजबूत बनेगा।
फेवरेट डिश बनाएं:-
नए साल की सुबह ब्रेकफास्ट में पार्टनर का फेवरेट नाश्ता सर्व करके आप उन्हें सप्राइज कर सकते हैं। ऐसे में पार्टनर की पसंदीदा डिश बनाने से लेकर केक, चॉकलेट और कुछ मीठा खिलाकर आप पार्टनर के साथ नए साल की शानदार शुरूआत कर सकते हैं।