गोवा और कर्नाटक बने सबसे पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन…

यात्रा। ट्रैवलिंग हमारे जीवन को रोमांचक बना देता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, सीआरईडी के सदस्यों ने घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय, ऑफबीट, पॉपुलर डेस्टिनेशन, ठहरने की जगह और वर्कस्टेशन आदि को लेकर सभी ट्रेवल ऑप्शन्स को एक्सप्लोर किया। बुकिंग डेटा के आधार पर वर्ष 2022 की पहली तिमाही में की गई बुकिंग की जानकारी शेयर की गई है। पश्चिमी तट की यात्रा करने के लिए 2000 से ज्यादा यात्रियों ने गोवा को चुना। यात्रियों ने ठहरने के लिए सबसे ज्यादा हार्ड रॉक होटल, रैडिसन रिजॉर्ट कैंडोलिम और हॉलिडे इन को चुना। क्योंकि यहां स्पेशल सुविधाएं मिलती हैं, जैसे लाजवाब खाना, रूम अपग्रेड्स, कैंसल करने पर फुल रिफंड और भी बहुत कुछ।

ट्रैवलिंग के लिए यात्रियों की दूसरी पसंद कर्नाटक की खूबसूरत जगह कूर्ग थी। कूर्ग की हरी-भरी हरियाली में स्थित वेलकम हेरिटेज अयाताना को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली, क्योंकि यहां वाटरफॉल के साथ मन को लुभावने वाली शांति है, जो यात्रियों को अपनी ओर आर्कषित करती है। इंटरनेशनल हॉलिडे डेस्टिनेशन में मालदीव सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला देश है। यहां तीन  रात और 4 दिन के ठहरने का औसत खर्चा 140,000 है। यहां सीप्लेन ट्रांसफर, वाटर स्पोर्ट्स, शराब, तैरना जैसी कई सुविधाएं हैं। यूरोप व दुबई इंटरनेशनल हॉलिडे डेस्टिनेशन में दूसरे और तीसरे नंबर पर है। इनके अलावा स्विट्जरलैंड, फ्रांस, तुर्की और यूरोप के अन्य हिस्सों की वीकेंड पर मांग बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *