नई दिल्ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के 1000 से अधिक स्मारकों के रखरखाव के लिए सरकार निजी इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी करने जा रही है। इसको लेकर जल्द ही संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्मारक मित्र योजना के नए संस्करण को लॉन्च करने की तैयारी है। बुधवार को केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने बताया कि योजना के तहत स्मारकों पर लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया, हमारा लक्ष्य 15 अगस्त तक स्मारक मित्र योजना के तहत 500 साइटों के लिए भागीदारों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना है।
बता दें, स्मारक मित्र योजना कुछ साल पहले पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी जिसमें स्मारकों के रखरखाव और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए एक साइट को गोद लेना शामिल है। उन्होंने कहा कि संशोधित स्मारक मित्र योजना जल्द ही वेबसाइट के साथ शुरू की जाएगी। यह योजना सीएसआर मॉडल पर आधारित होगी।