सफारी के लिए 15 नवंबर से खुलेगा ढिकाला जोन
उत्तराखंड। उत्तराखंड के कुमाऊं में मूसलाधार बारिश के चलते आई आपदा के कारण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी बंद कर दी गई थी। अब स्थिति सामान्य होने के बाद रविवार से कॉर्बेट प्रशासन ने ढिकाला जोन को छोड़कर अन्य सभी जोनों में जंगल सफारी कराना शुरू कर दिया है। वहीं पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंचकर जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे है। 15 नवंबर से ढिकाला जोन में भी पर्यटक नाइट स्टे व डे विजिट कर सकेंगे। इसके लिए 23 अक्तूबर से ढिकाला जोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि अभी तक ढिकाला जोन के लिए लगभग 600 पर्यटकों ने बुकिंग कराई है। यह बुकिंग 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक के लिए हुई हैं।