Guru Gobind Singh Jayanti: गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी ने भी किया नमन

Guru Gobind Singh Jayanti: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरु गोविंद सिं‍ह की जयंती के मौके पर उन्‍हें श्रद्धाजंलि दी. वहीं, इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे.

सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं. उनके विचार हमें एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं जो प्रगतिशील, समृद्ध और दयालु हो.” गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.  

 मुख्यमंत्री योगी ने गुरु गोबिंद सिंह को किया नमन

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्‍होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि  ”महान संत, सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! धर्म और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित उनका पराक्रमी जीवन हम सभी को सत्य, सेवा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है.

इसे भी पढें:-दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को SFI ने लिखा पत्र, वीर सावरकर के नाम पर बन रहे कॉलेज को लेकर की ये अपील





 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *