Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. फिलहाल इसके लिए अभी तारिखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसके लिए मतदाता लिस्ट जारी कर दी गई है. चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को जारी किए गए वोटरों के लिस्ट के मुताबिक, इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता है, जिसमें 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. हालांकि अब वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी है. ऐेसे में उम्मीद है जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
इस हफ्ते हो सकता है चुनाव की तारीख का ऐलान
इस समय चुनाव आयोग की ओर से कई बैठकों का दौर चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, 6 से 10 जनवरी के बीच दिल्ली में चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल, निर्वाचन आयोग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में इससे पहले ही दिल्ली विधानसभा का गठन करने के लिए चुनाव होने हैं. दरअसल किसी भी राज्य राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम 35 दिन चाहिए होते हैं. यही वजह है कि 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव की घोषणा होने की उम्मीद है.
इसे भी पढें:-Guru Gobind Singh Jayanti: गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी ने भी किया नमन