Happy Baisakhi Wishes: बैसाखी के पावन पर्व पर अपनों को भेंजे ये शुभकामना संदेश

लाइफस्‍टाइल। चैत्र महीने के बाद बैसाख का महीना आता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह दूसरा  होता है। इसे वैशाख और माधवमास भी कहा जाता है। ऐसी मान्‍यता है कि बैसाख महीने और बैसाखी का पर्व सिख धर्म के लोगों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है। इस वर्ष 14 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। सिख लोग इसे नव वर्ष के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। खासकर से पंजाब और हरियाणा में सेलिब्रेट किया जाने वाला यह पर्व सुख-समृद्धि, खुशहाली का त्योहार माना जाता है। वैशाख महीने में ही रबी फसलें पकती हैं और इनकी कटाई की जाती है। लोग फसल के कटने पर ईश्वर का शुक्रियादा करते हैं। उन्हें धन्यवाद देते हैं। अनाज के कटकर घर आने पर लोग शाम में पूजा करते हैं। खुशियां मनाते हैं और साथ मिलकर भांगड़ा करते हैं।

बैसाखी के इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर और गले मिलकर बधाई देते हैं, अपनी खुशियों को बांटते हैं। जिनके रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के सदस्य पास नहीं हैं, वे सोशल मीडिया के जरिए, फोन पर बैसाखी पर्व की ढेरों बधाई संदेश भेज सकते हैं। यदि आपको भी बैसाखी पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को स्पेशल मैसेज भेजना है तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं। इन संदेशों को आप व्हॉट्सएप कर सकते हैं, स्टेटस पर लगा सकते हैं या फिर फेसबुक पर पोस्ट करके भी हर किसी को बैसाखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो इस बैसाखी पर अपनों को ये भेंजे शुभकामना संदेश।

नच ले और गा ले सब के साथ
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा
सभी के सिर पर सदा बना रहे
वाहे गुरु का हाथ।
Happy Baisakhi 2023

सुबह से लेकर शाम तक
वाहे गुरु जी की कृपा बनी रहे,
ऐसे ही गुजरे सभी का हर एक दिन
कभी ना हो किसी से कोई गिला-शिकवा
एक पल भी ना गुजरे खुशियों के बिना।

बैसाखी की ढेरों बधाई!

सुबह से लेकर शाम तक
वाहे गुरु जी की कृपा बनी रहे,
ऐसे ही गुजरे सभी का हर एक दिन
कभी ना हो किसी से कोई गिला-शिकवा
एक पल भी ना गुजरे खुशियों के बिना।
बैसाखी की ढेरों बधाई!

फूलों की महक
गेहूं की बलियान
तितलियों की रंगत
अपनों का प्यार
सब को दिल से
मुबारक हो बैसाखी का त्योहार!

बैसाखी आई, साथ में लाई ढेरों खुशियां
आओ सब मिलकर भंगड़ा पाओ, खुशियां मनाओ
Happy Baisakhi

सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार
आ गया है बैसाखी का त्योहार
अब कटेंगी फसलें हमारी
आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार।
Happy Baisakhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *