उत्तराखंड। विजयदशमी और वीकेंड के मौके पर पहाड़ों की रानी मसूरी और सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों से पैक हो गए हैं। वहीं इससे शहर के अधिकांश होटल फुल हैं। होटल व्यवसाय से जुङे लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं। मालरोड सहित शहर के पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से गुलजार हैं। लोगों को जाम से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सचिव दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि नैनीताल में 90 फीसदी होटल फुल हो गए हैं। पुलिस की ओर से होटल में बुकिंग वाले सैलानियों को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इसके चलते होटलों में ऑफलाइन बुकिंग कम हो रही है। रूसी बाईपास में पर्यटकों के वाहनों रोककर शटल टैक्सी सेवा के माध्यम से उन्हें नैनीताल भेजा जा रहा था। इस दौरान बाईपास पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी तो मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह ने पर्यटकों की परेशानी देखते हुए शटल सेवा में दो बसें भी लगा दी। यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि शहर में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर 20 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। दशहरे का अवकाश और वीकेंड पर पर्यटकों ने मसूरी की ओर रुख किया है। होटल व्यवसायी दीपक गुप्ता, अजय वैश्य ने कहा कि लगातार छुट्टी पड़ने के कारण होटल बुक हो गए हैं। होटल एसोसिएशन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि शहर के 90 फीसदी से अधिक होटल पूरी तरह से पैक हैं। शहर में लगातार सैलानी पहुंच रहे हैं, रात तक शहर के होटल 100 फीसदी पैक होने की उम्मीद है। शहर में आए सैलानियों को जाम से भी जूझना पड़ रहा है। लालटिब्बा जाने वाले पर्यटकों को लंढौर में जाम से दो चार होना पड़ा। मालरोड, लाइब्रेरी, मलिंगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रही। दिल्ली से आए सैलानी जसविंदर ने कहा कि मसूरी में मौसम खुशनुमा है, सुबह-शाम हल्की ठंड है, लेकिन जाम से परेशानी हो रही है। वहीं, सीओ नरेन्द्र पंत ने कहा कि पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। कुठाल गेट के पास भी लगातार चेकिंग की जा रही है। ट्रेफिक को व्यवस्थित कर लोगों को मसूरी भेजा जा रहा है। नैनीताल में जाम की आशंका को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने अस्थायी पार्किंग में ही पर्यटकों के वाहनों को रोक लिया। फिर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा गया। इससे शहर में जाम की स्थिति नहीं बनी। दशहरे पर पर्यटकों के पहुंचने से नैनीताल के सभी होटल पैक गए। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने दुर्गा पूजा में शामिल होने के साथ रावण दहन की लीला का लुत्फ भी उठाया। शुक्रवार सुबह से ही पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने पर पुलिस ने हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास के एक छोर और कालाढूंगी से आने वाले पर्यटकों को रूसी बाईपास के दूसरे छोर पर रोक दिया। शाम तीन बजे तक शहर की सड़कों में यातायात सामान्य रहा, लेकिन शाम के समय मल्लीताल क्षेत्र में कई बार वाहन रेंगते नजर आए। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि देर शाम तक रूसी बाईपास के दोनों छोर में 500 से अधिक वाहन पार्क हो गए थे। अन्य राज्यों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के चारपहिया वाहनों को रूसी बाईपास पर रोककर शटल सेवा से शहर में प्रवेश दिया गया।