जांच किट और उपकरणों के निर्यात पर लगी रोक को केंद्र सरकार ने हटाया
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की धीमी गति को देख केंद्र सरकार ने जांच किट के निर्यात पर लगी रोक को हटा दिया है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) ने आदेश में कहा है कि कोरोना जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली सभी जांच किट और उपकरणों के साथ अन्य रोगों की जांच में इस्तेमाल होने वाली किट, रीजेंट और उपकरणों के निर्यात पर लगी रोक को हटा लिया गया है। इसी के साथ डीजीएफटी ने कुछ चुनिंदा सिरिंज के निर्यात पर ही रोक लगाई है। अन्य पर लगी रोक को हटा लिया है। मालूम हो कि देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होने के बाद सरकार ने जरूरी मेडिकल उपकरणों और जांच किट के निर्यात पर रोक लगाई थी।