हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम हुआ जारी
हरियाणा। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बार काउंसिल ने चुनाव के लिए 17 दिसंबर की तारीख तय करते हुए सभी बार एसोसिएशन को इसकी सूचना भेज दी है। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा ने चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी किया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सभी बार एसोसिएशन के सदस्यों को 3 नवंबर तक अपने बकाया जमा करवाने होंगे। 8 नवंबर तक सभी बार एसोसिएशन को चुनाव कमेटी और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर उसके बारे में बार काउंसिल को सूचित करना होगा। 15 नवंबर तक मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। 20 नवंबर तक योग्य मतदाताओं की सूची को अंतिम रूप देकर बार काउंसिल को भेजना होगा। इसके बाद 17 दिसंबर को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव होंगे।