नई दिल्ली। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in देखा जा सकेंगे। इस बार रिजल्ट 65.43 फीसद रहा है। जबकि पिछले साल 10वीं कक्षा का परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा था। इसमें भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लड़कों का परीक्षा परिणाम 70.50 प्रतिशत रहा था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में 1475 केंद्रों पर दो लाख 96 हजार 329 परीक्षार्थियों ने दी थी।
बता दें कि जो छात्र अपने परिणम से संतुष्ट नही है उन्हे पुनः जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन के लिए मौका मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। गरीबी रेखा से नीचे परिवारों से सम्बन्धित छात्र-छात्राएं के लिए शुल्क 200 रुपये ही है। जनरल विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये होगा।