नई दिल्ली। तीन अस्पतालों में रविवार को शुरू हुई ओपीडी का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन उच्च स्तरीय समितियों का गठन किया है। इसमें शामिल अधिकारियों को आदेश दिया है कि आगामी 17 अक्टूबर को रविवार ओपीडी का निरीक्षण करने के अलावा मरीजों से बातचीत भी करेंगे और सफाई व्यवस्था की भी जांच करेंगे। बृहस्पतिवार को जारी आदेश के मुताबिक मंत्रालय ने सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को लेकर अलग-अलग समिति बनाई है। आरएमएल अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मौजूद रहेंगे और उनके साथ अतिरिक्त सचिव विकासशील, निलमबुज शरण व वंदना जैन होंगी। वहीं सफदरजंग अस्पताल में मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के अलावा तीन और आईएएस अधिकारी दौरा करेंगे। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनील कुमार और अतिरिक्त सचिव डॉ. मनोहर अगनानी मौजूद रहेंगे। इसके साथ संयुक्त सचिव डॉ. अशोक बाबू भी होंगे। रविवार के दिन मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को ओपीडी शुरू करने की पहल की थी। बीते 10 अक्टूबर से इन तीनों अस्पतालों में यह सेवा शुरू हो चुकी है। 17 अक्टूबर को दूसरी बार यह ओपीडी लगेगी। इस दौरान अस्पतालों ने मरीजों को लेकर क्या क्या तैयारी की हैं? ये जानने के लिए समितियों का गठन किया है।