पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से घाटी में माहौल बिगाड़ने की कर रहा है कोशिश: डीजीपी
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से घाटी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। जिससे सामान्य लोगों का जीवन प्रभावित होता है। इस बीच डीजीपी ने सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के विध्वंसक कृत्यों से निपटने के लिए सामूहिक उपायों पर जोर दिया। डीजीपी दिलबाग सिंह ने पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा समीक्षा बैठक में कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बार-बार यहां के बढ़ते शांतिपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इससे सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी उपाय करने पर जोर दिया। डीजीपी ने अधिकारियों को राष्ट्र विरोधी तत्वों के संदिग्ध आंदोलन की निगरानी के लिए आधुनिक उपकरणों का अधिकतम उपयोग करने का निर्देश दिया। सीमावर्ती इलाके में कई आतंकी गुटों के मौजूद होने की आशंका के बाद खुफिया एजेंसियों ने स्थानीय एजेंसियों और सुरक्षाबलों को बेहद सतर्क रहने को कहा है।