नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी गड़बड़ी के कारण 30 नवंबर की रात से देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, उत्तरपश्चिम और मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिण पश्चिमी मध्यप्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में 30 नवंबर की रात तेज हवाओं के साथ शुरू होने वाला बारिश का दौर 2 दिसंबर तक चलेगा। गुजरात में एक और दो दिसंबर को गरज व बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक व दो दिसंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भी तेज बारिश की संभावना है। 1 दिसंबर को उत्तरी कंकण में भी भारी बारिश की संभावना है।