जम्मू कश्मीर। गृहमंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा-स्टेच्यू ऑफ पीस का अनावरण किया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे। स्वामी रामानुजाचार्य हिन्दू धर्म के वैष्णव सम्प्रदाय के संत थे। उन्होंने सातवीं सदी में भक्ति आंदोलन की शुरूआत की थी। धार्मिक सुधारों के रूप में भक्ति आंदोलन का सूत्रपात दक्षिण भारत में हुआ, जिसका श्रेय रामानुजाचार्य को है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्वामी रामानुजाचार्य की ‘शांति प्रतिमा’ के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, कश्मीर में स्थापित स्वामी रामानुजाचार्य की ये शांति प्रतिमा न केवल कश्मीर बल्कि पूरी भारत में शांति का संदेश देगी।