नई दिल्ली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक साइट hpclcareers.com के माध्यम से ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 14 जनवरी को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इसके बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 1 अप्रैल 2019 के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
1 अप्रैल 2019 से पहले उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य नहीं होंगे। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 7 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने 14 जनवरी 2022 को या उससे पहले NATS पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है, उनके चयन पर विचार किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन केवल एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा। वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में फाइनल चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।