हॉकी टीम का हिस्सा रहे पंजाब के खिलाड़ियों को मिलेगी मनपसंद नौकरी: चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि भारतीय हॉकी टीम के पंजाब के खिलाड़ियों को उनकी इच्छा के अनुसार नौकरी दी जाएगी, जिसके लिए खेल विभाग को अगली कैबिनेट में एजेंडा लाने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को योग्यता अनुसार पीसीएस या डीएसपी या खेल विभाग में इसके समानांतर कोई भी पद लेने की खुली पेशकश भी की। मुख्यमंत्री ने यह बात मुख्यमंत्री कार्यालय में दूसरी कैबिनेट मीटिंग के दौरान सभी हॉकी खिलाड़ियों से कही। उन्होंने यह भी एलान किया कि हर खिलाड़ी के नाम पर बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा। यह फैसला आने वाले भावी खिलाड़ियों को उत्साहित करेगा। ओलंपिक खेलों में 41 साल बाद पदक जीतने की खुशी में सभी खिलाड़ियों को पंजाब सरकार की तरफ से बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में विशेष के तौर पर बुलाया था। खेल, युवा सेवाएं और शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कैबिनेट में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्राप्ति इन खिलाड़ियों की पिछले 15 सालों की सख्त मेहनत का निष्कर्ष है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को यह भी कहा कि यदि वह खेल विभाग ज्वाइन करना चाहते हैं, तो यह बड़ी बात होगी, जिससे खेल विभाग अपनी गतिविधियों में उनके तुजुर्बों का फायदा उठा सकेगा।