टिप्स। अप्रैल के महीने में गर्मी का तीखा तेवर शुरू हो चुका है। बढ़ती गर्मी के बीच अक्सर बिजली का गुल हो जाना एक बड़ी समस्या होती है। एसी, कूलर और पंखों के बंद होते ही सभी की हालत खराब होने लगती है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो गर्मी को सहन नहीं कर पाते हैं और कई बार उनका इसकी सेहत पर भी असर दिखने लगता है। ऐसे में ये जरूरी है कि गर्मी को देखते हुए कुछ ऐसे तरीके अपनाए जाएं तो बिजली जाने के बाद भी घर को ठंडा बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये तरीके सिर्फ पंखा चलने पर भी घर की कूलिंग बनाए रख सकते हैं।
आप भी अगर गर्मी से बचने के उपाय तलाश कर रहे हैं तो हमारे बताए तरीके आपके काफी काम आ सकते हैं। घर में छोटे-छोटे बदलाव कर उसे ठंडा बनाकर रखा जा सकता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में जिनकी मदद से घर की कूलिंग बनाए रखी जा सकती है।
छत पर डालें पानी डालें
पुराने समय से ही घर को ठंडा रखने के लिए छत पर पानी डाला जाता रहा है। ये पारंपरिक तरीका आज भी कारगर है। सूरज की गर्मी से जब छत तपने लगती है तो घर के अंदर गर्मी और उमस का एहसास बढ़ जाता है। ऐसे में छत पर पानी डालकर उसे ठंडा रखने से गर्मी में कमी आती है। इसके अलावा छत को टीन शेड या किसी अन्य तरीके से कवर करने पर भी छत की तपन को कम किया जा सकता है।
पीओपी की लें मदद
घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए अक्सर पीओपी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि पीओपी आपके घर को ठंडा रखने में भी काफी मददगार होता है। दरअसल, छत से आने वाली तपन को कुछ हद तक पीओपी भी सोंखने का काम करता है, ऐसे में जिस कमरे में पीओपी वर्क होगा, उसमें आपको अन्य कमरों के मुकाबले कम गर्मी का एहसास होगा।
बालकनी में लगाए पौधे
घर में जहां से भी हवा आने का स्त्रोत हो वहां पर हरे और घने पौधे लगाए जा सकते हैं। मुख्य तौर पर बालकनी पर ज्यादा से ज्यादा हरे पौधों को रखा जा सकता है। ऐसे में वहां से आने वाली हवा ठंडी महसूस होगी और पौधे गर्मी को भी रोकेंगे। इसके साथ ही खिचड़ी के आसपास भी हरे पौधे रखे जा सकते हैं जो कूलिंग का एहसास कराएंगे।
ग्रीन नेट
गर्मी का एहसास कम करने में ग्रीन नेट काफी कारगर हो सकती है। अक्सर ग्रीन नेट का इस्तेमाल पौधों को सीधी धूप से बचाने के लिए किया जाता है लेकिन आप इसे घर के मुख्य द्वार या फिर बालकनी पर भी पर्दे के जैसा डाल सकते हैं। इससे सीधे आने वाली गर्म हवा को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
खस की टट्टी
बिजली गुल होने के बावजूद भी घर को ठंडा रखने के लिए खस की टट्टी लगाना एक बहुत पुराना और पारंपरिक तरीका है। इसे लगाने के बाद आने वाली हवा कूलर और एसी का एहसास करा देती है। इसे मुख्य तौर पर मेनगेट या जहां से सबसे ज्यादा हवा आती है उस जगह लगाया जाता है। इस पर बीच-बीच में पानी डाला जाता है, जिससे गर्म हवा एकदम ठंडी होकर आती है।