फटी एड़ियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये होम रेमेडीज…

ब्‍यूटी टिप्‍स। सर्दियों के मौसम में हवा में नमी हो जाती है और इससे बालों से और स्किन से जुड़ी काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एक आम समस्या एड़ियों का फटना भी है जिस कारण लड़कियां अपनी हील्स या फिर फुट वेयर इस डर की वजह से नहीं पहन पाती हैं कि लोग आपकी फटी हुई एड़ियों को देख कर आप को जज कर सकते हैं। लेकिन आप को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ही समय में और कुछ इंग्रेडिएंट की मदद से तैयार होने वाली घरेलू रेमेडीज की मदद से आप अपनी एड़ियों को दुबारा स्मूद और सॉफ्ट बना सकती है। आइए जानते हैं इन रेमेडीज के बारे में-

घरेलू उपचार:-

सोने से पहले रोजाना अपनी एड़ियों की तिल के तेल से मसाज करना शुरू कर दें। इससे कुछ ही दिनों बाद आपको फटी हुई एड़ियां वापिस से पहले जैसी होती नजर आने लग जाएंगी।

एक बाल्टी को एक चौथाई भर लें और उसमें आधा चम्मच नींबू निचोड़ लें। इसके बाद अपने पैरों को इस बाल्टी में डाल लें और उसे प्यूमिक स्टोन से एड़ियों को रगड़ती रहें। इससे भी डेड स्किन निकल सकती है।

नींबू के रस और पपीते का एक मिश्रण तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपनी एड़ियों पर लगा लें और कम से कम 20 से 30 मिनट तक आप इस पेस्ट को ऐसे ही रहने दें, इसके बाद धो लें।

नमक को हल्के गर्म पानी में मिला दें। इस पानी में अपनी एड़ियों को डुबाएं और धीरे-धीरे मसलना शुरू कर दें। यह आपके पैरों के लिए एक तरह का नेचुरल पेडीक्योर होता है।

एक काफी पका हुआ केला ले लें जो लगभग काला पड़ गया हो। इसे मैश करके अपनी एड़ियों पर लगा लें और आधे घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद धो लें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *