नई दिल्ली। सीडीएस जनरल अनिल चौहान दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत की याद में आज वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह वहां भाषण भी देंगे। जनरल चौहान का यह दौरा सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद हो रहा है।
मालूम हो, आठ दिसंबर, 2021 को जनरल रावत भाषण देने के लिए वेलिंगटन जा रहे थे। इसी दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 12 अन्य सैन्यकर्मियों ने भी जान गंवा दी थी।
रक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार , सीडीएस जनरल अनिल चौहान आज ही वेलिंगटन स्थित डीएसएससी का दौरा करने वाले हैं। वर्तमान सीडीएस ने जनरल रावत के साथ मिलिट्री ऑपरेशंस के महानिदेशक और फिर पूर्वी सेना कमांडर के रूप में काम किया है। उन्हें जनरल रावत के बाद इसी साल अक्टूबर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुना गया था।
दिवंगत सैनिकों के परिवारों के साथ करेंगे दौरा –
अधिकारियों ने बताया कि सीडीएस अनिल चौहान उन सभी सैनिक परिवारों के साथ वेलिंगटन का दौरा करेंगे, जिन्होंने आठ दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी। भारतीय नौसेना के मुताबिक, दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर प्रशिक्षु को ट्राफी दी जाएगी। इसकी घोषणा आज जनरल चौहान करेंगे। भारतीय सेना 10 दिसंबर को दिवंगत सीडीएस के लिए एक स्मृति व्याख्यान भी आयोजित कर रही है।