फैशन। सर्दियां आ गई हैं। सर्दियों में ऊनी कपड़ें निकल आते हैं। सर्दियों में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखना होता है। कॉलेज से लेकर दफ्तर जाने वाली महिलाएं आरामदायक कपड़ों के साथ ही आकर्षक दिखना चाहती हैं। हालांकि सर्द हवाओं से बचने के लिए कुछ ऐसे कपड़े पहनने होते हैं तो सर्दियों में फैशनेबल भी दिखें। जो महिलाएं हर दिन तरह-तरह के स्टाइलिश टॉप, साड़ी या सूट पहनकर दफ्तर जाती हैं, वह सर्दियों के लिए कपड़ों के विकल्प तलाशती हैं। कितने भी महंगे डिजाइनर कपड़े कैरी कर लें लेकिन उनपर ब्लेजर, जैकेट या कार्डिगन कैरी करने से कपड़ों का लुक ही छिप जाता है। सर्दियों में दफ्तर में सबसे बेस्ट लुक पाने के लिए अपनाएं ये विंटर फैशन टिप्स-
लॉन्ग ओवर कोट:-
अगर आप दफ्तर में साड़ी या कुर्ता सेट पहन कर जाती हैं तो अपने पारंपरिक भारतीय परिधान के साथ लॉन्ग ओवर कोट को पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेसिंग स्टाइल आपके ऑफिस लुक को अधिक प्रभावशाली बना देगा।
शॉर्ट ब्लेजर:-
भारतीय परिधान पर ओवरकोट के अलावा आप शॉर्ट ब्लेजर कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ मैचिंग ब्लेजर मॉर्डन टच देता है। इस तरह का आउटफिट सर्दियों में आपको ठंडक से भी बचाएगा और आकर्षक लुक भी देगा।
पैंट सूट:-
आजकल लड़कियां ब्लेजर पहनना पसंद करती हैं। ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट ट्रेंड में है। दफ्तर में फॉर्मल कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो पैंट सूट से खुद को स्टाइल करें। आप सूट पैंट या जींस के साथ ब्लेजर कैरी कर सकती हैं।
ऊनी स्वेटर:-
कॉलेज से लेकर दफ्तर तक में आरामदायक, सिंपल लेकिन प्रभावशाली दिखने के लिए आप ऊनी स्वेटर पहन सकती हैं। पूरा दिन दफ्तर में बैठकर काम करना है तो इस तरह का लूट स्वेटर जींस या पैंट के साथ कैरी करें। चाहें तो कार्डिगन भी पहन सकती हैं।