काम की खबर। वैसे तो महिलाओं के लिए कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां वे अच्छा नहीं कर सकती, लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिसे वे बिजी लाइफ होने के बावजूद थोड़ा टाइम मैनेज करके कर सकती हैं और अच्छा कमा सकती हैं। खासतौर पर जो महिलाएं परिवार या बच्चों की वजह से करियर को छोड़ चुकी हैं और दोबारा से अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है, उनके लिए कई ऐसे बिजनेस आइडियाज` हैं जिन्हें वे घर पर बैठकर प्लान कर सकती हैं और अपने सेविंग को इनवेस्ट कर बिजनेस खड़ा कर सकती हैं। आइए जानते हैं महिलाओं के लिए बेहतरीन बिजनेस आइडियाज-
यूट्यूब ब्लॉगिंग:-
अगर आप अच्छा लिख लेती हैं या कैमरे पर अच्छी दिखती हैं और कैमरा फ्रेंडली हैं तो कुछ एडिटिंग टूल्स को सीखकर अपना ब्लॉग चैनल खोल सकती हैं और अच्छा इनकम कर सकती हैं। शुरू में आपको फ्री में ये काम करना होगा, लेकिन कुछ महीनों में आप अच्छा विज्ञापन ले पाएंगी और आपकी कमाई भी अच्छी होगी। आप कुकिंग, फैशन, हेल्थ आदि टॉपिक पर ब्लॉग बना सकती हैं।
इंटीरियर डिजाइनिंग:-
अगर आप इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर लें तो यह महिलाओं के लिए अच्छा इनकम सोर्स बन सकता है। आजकल ये काम महिलाएं बड़े-बड़े बिल्डर के साथ मिलकर कर रही हैं और बेहतरीन बिजनेस कर रही हैं। आप घर, मकान, दुकान, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों की भी डिजाइनिंग कर सकती हैं।
थोक वस्त्र उद्योग:-
अगर आप कंपनी की तरह काम करना चाहती हैं तो थोक वस्त्र उद्योग में हाथ आजमाएं। इसके लिए आपको बड़े मैन्युफैक्चरर कंपनियों से कपड़े थोक में लेना होगा और छोटे शहरों के खुदरा विक्रेता तक उन्हे बेचना होगा। इस बिजनेस में महिला व्यापारियों की काफी मांग है।
ब्यूटी सलून:-
महिलाओं के लिए ब्यूटी सलून भी एक काफी लोकप्रिय बिजनेस है जिसमें वे घर से ही अच्छा लाभ कर सकती हैं। इन दिनों हर गली मुहल्ले में ब्यूटी सैलून खुल रहे हैं और काफी चल भी रहे हैं। ऐसे में अगर आप ब्यूटीशियन कोर्स कर लें और ट्रेनिंग पूरी कर लें तो प्रतिष्ठित पार्लर खोल सकती हैं।