कानपुर। कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को आईआईटी से गीतानगर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन से यात्रा करेेंगे। मुआयना करते हुए वे मेट्रो डिपो पहुंचेंगे। सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद आईआईटी स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण करेंगे और उसके पहले यात्री भी बनेंगे। शासन ने वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों के साथ ही यूपीएमआरसी (उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन) के अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री के आने की सूचना दी है। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम तय हो गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी विशेष विमान से आईआईटी पहुंचेंगे। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद आईआईटी मेट्रो स्टेशन में मेट्रो का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मेट्रो से गीतानगर स्टेशन जाएंगे। यहां पर ट्रेन से उतरकर मेट्रो डिपो जाएंगे। डिपो में ही हेलीपैड बनेगा, जहां से हेलिकाप्टर से निराला नगर स्थित रैली स्थल जाएंगे। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्रियों के भी आने की संभावना है। पीएम मोदी के लोकार्पण करने की पुष्टि होते ही यूपीएमआरसी ने समारोह को भव्य रूप देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।