चांदीपुर। भारत ने आज ओडिशा के तट से अग्नि प्राइम न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि श्रेणी की मिसाइलों का एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है। इसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किमी के बीच है। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उड़ान के दौरान, मिसाइल ने सभी परीक्षण उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया। अग्नि प्राइम मिसाइल के लगातार तीसरे सफल उड़ान परीक्षण के साथ, प्रणाली की सटीकता और विश्वसनीयता स्थापित की गई है।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि अग्नि प्राइम मिसाइल 1000 से 2000 किमी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। उन्होंन बताया कि यह मिसाइल multiple independently targetable reentry vehicle – MIRV तकनीक से लैस है। डबल स्टेज और सॉलि़ड फ्यूल पर आधारित अग्नि प्राइम मिसाइल को एडवांस रिंग लेजर गैरोंस्कोप पर आधारित नेविगेशन सिस्टम द्वारा निर्देशित किया जाता है। इसका गाइडेड सिस्टम इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्यूटर से पूरी तरह से लैस है।