Indian Army: भारतीय सेना को मिले 297 अधिकारी, सेना उप-प्रमुख बोले- नई चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार आर्मी  

Indian Army: भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमनी शनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना सदैव ही नई चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार है. चीन और पाकिस्‍तान दोनों देशों के सीमाओं पर भारतीय सेना मजबूत है और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.  

सेना को मिले 297 अधिकारी

उन्‍होंने बताया कि चेन्नई स्थित ओटीए में परमेश्वरन ड्रिल स्कवायर में मिलिट्री परेड के बाद सेना को 297 अधिकारी मिल गए. जिसमें शॉर्ट सर्विस कमीशन के पुरुष अधिकारियों का 118वां बैच और 18वां महिला अधिकारियों का बैच शामिल हैं. उन्‍होंने बताया कि पासिंग आउट परेड में मित्रवत देशों के दस कैडेट अधिकारियों (पुरूष) और पांच कैडेट अधिकारियों (महिला) ने भी सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया.

उपप्रमुख ने की कैडेट अधिकारी की सराहना

इस दौरान थल सेना उपप्रमुख ने कैडेट अधिकारी और ओटीए कर्मियों की अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की. उन्‍होंने कहा कि आपको जल्द ही दुनिया के कुछ बेहतरीन सैनिकों की कमान संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ होगा. उन्‍होंने कहा कि ये सैनिक आपकी सबसे मूल्यवान संपत्ति हैं और अब आपको उनके जीवन और कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसलिए, अपनी कमान को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कुशल, अनुशासित और धैर्यवान बनाएं.’

इसे भी पढें:- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल का किया लोकार्पण, कहा- शिक्षा ही बदलाव का केंद्र


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *